देहरादून: रोहित नेगी हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, दोनों की हालत गंभीर

देहरादून में हुए बहुचर्चित रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की बुधवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ मुजफ्फरनगर और मंगलौर बॉर्डर के पास उस समय हुई जब पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड में वांछित आरोपी सीमा पार भागने की फिराक में हैं।

जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, आरोपियों ने तेज़ी से भागने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोहित नेगी हत्याकांड में ये दोनों युवक लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। मुठभेड़ के दौरान मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी।

इस पूरी कार्रवाई को उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही पूरी साजिश से पर्दा उठने की उम्मीद है।