हल्द्वानी (लामाचौड़) – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ का दौरा किया और उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में प्रदेश टॉपर रही छात्रा आस्था पंत को सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल परिसर में एक सादे मगर गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री के आगमन पर विद्यालय के ट्रस्टी भुवन चंद्र उपाध्याय द्वारा उनका पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
प्रदेश और जिले की टॉपर बनीं आस्था पंत
कक्षा 12वीं की छात्रा आस्था पंत ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 में से 497 अंक (99.4%) प्राप्त किए। तीन विषयों — गणित, भौतिकी और रसायन शास्त्र — में आस्था ने 100 में से 100 अंक हासिल किए, जिससे उन्होंने न सिर्फ उत्तराखंड टॉपर, बल्कि जिला टॉपर का भी खिताब अपने नाम किया।
मुख्यमंत्री धामी ने आस्था को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने आस्था की मेहनत, लगन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे मेधावी छात्र न सिर्फ अपने विद्यालय का, बल्कि पूरे राज्य का गौरव बढ़ाते हैं। उनके प्रयासों से अन्य छात्र भी प्रेरणा लें और उच्च लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करें।”
समारोह में उमड़ी शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों की भीड़
समारोह के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया और छात्रों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं।
