कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की आशंका, प्रशासन अलर्ट मोड पर…

उत्तराखंड में मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम ने फिर रौद्र रूप धारण कर लिया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से सोमवार (आज) के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने विशेष रूप से कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में न केवल भारी बारिश बल्कि तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

इसी के साथ-साथ अन्य जिलों जैसे अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी और चमोली आदि में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम से तेज बारिश के साथ 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

21 जून तक मौसम बिगड़ा रहेगा
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह स्थिति कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। 21 जून तक पूरे उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहेगा, जिससे खासकर पहाड़ी रास्तों, संवेदनशील इलाकों और नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रशासन ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की अपडेट लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं। खासकर चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं और पर्वतीय यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।