UKSSSC ने निकाली भर्ती, एलटी के 128 पदों पर होगा चयन..

UKSSSC ने निकाली भर्ती, एलटी  के 128 पदों पर होगा चयन..

 

उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा) के रिक्त पदों को भरने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आयोग की ओर से कुल 128 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि 7 अक्टूबर 2025 आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। आयोग के अनुसार गढ़वाल मंडल में 74 और कुमाऊं मंडल में 54 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-07 के अंतर्गत ₹44,900 से लेकर ₹1,42,400 तक का वेतनमान दिया जाएगा। आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी, जबकि लिखित परीक्षा 18 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है।

भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता के तहत अभ्यर्थियों के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विशेष शिक्षा में स्नातक डिग्री, डिप्लोमा अथवा प्रशिक्षण होना आवश्यक है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) या पुनर्वास परिषद भारत (RCI) से मान्यता प्राप्त होना भी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों का U.TET-2 अथवा C.TET-2 परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जो इन सभी योग्यताओं को पूरा करते हों। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://sssc.uk.gov.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।